Breaking News

”IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: राहुल गांधी पहुंचे चंडीगढ़, परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने वाई पूरन कुमार की हत्या पर कहा था, “हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है.”

 

 

राहुल गांधी की ओर से परिवार से मिलना पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों पर दबाव डाल सकता है. साथ ही इस मुलाकात से वह अपने दलित हितैषी होने के दावे को भी सच साबित कर रहे हैं. कांग्रेस पहले से ही NDA सरकार में पिछड़ी जातियों पर हो रहे हत्याचारों का मुद्दा उठा रही है. राहुल गांधी ने वाई पूरन के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों से बात की है.

वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह कदम विपक्ष और अधिकारी के परिवार के बढ़ते दबाव के बीच उठाया गया है, जिन्होंने कुमार को परेशान करने के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले, हरियाणा सरकार ने इस मामले में रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया का तबादला कर दिया था.

चंडीगढ़ पुलिस ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी कर उनके पति का लैपटॉप मांगा है. पुलिस के मुताबिक आईपीएस अधिकारी की मौत की चल रही जांच में लैपटॉप को एक अहम सबूत माना जा रहा है. मामले की जांच कर रही SIT का मानना ​​है कि इस लैपटॉप में कई अहम जानकारियां हो सकती हैं, जिनमें उस कथित सुसाइड नोट का मूल प्रारूप भी शामिल है जो उस पर मिला था.

About SaniyaFTP

Check Also

हरियाणा: भीषण ट्रक टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत, शव को गठरी में समेटा गया

  हरियाणा के यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव सरांवा में सुबह एक दर्दनाक सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *