जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। हादसे में कार में सवार दो परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। हादसा शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार देर रात हुआ। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अंडरपास में भरे पानी में क्षतिग्रस्त कार उलटी पड़ी दिखाई दी। लोगों ने क्षतिग्रस्त कार देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार से शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। SHO सुरेंद्र सैनी ने बताया- वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु व बेटे रुद्र (14 महीने), केकड़ी (अजमेर) निवासी उनके साडू कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटे रोहित और पोते गजराज (3) की मौत हो गई। रामराज टैक्सी कार चलाने का काम करते थे। कालूराम के पिता की मौत होने पर दोनों परिवार के सातों लोग हरिद्वार गए थे। अस्थि विसर्जन कर देर रात कार से जयपुर लौट रहे थे। शिवदासपुरा इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर ओवर स्पीड कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद रिंग रोड से 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई।
