Breaking News

भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल एस एस बी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 11.7 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार!

 

बहराइच सीमा चौकी बलाईगांव से सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) होरें दिहिन्गीय के साथ 06 अन्य कार्मिक और श्वान “रॉक” ने प्राप्त आसूचना के आधार पर थाना मोतीपुर के उप निरीक्षक अमरेश कुमार गिरी तथा 03 अन्य कार्मिक के साथ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त करते हुए सीमा स्तंभ संख्या 665/01 की तरफ जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति कच्चे रास्ते से भारत से नेपाल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। गश्ती दल को सामने आता देख वह व्यक्ति घबराय गया और भागने लगा, परंतु गश्ती दल ने तुरंत घेरावंदी करके उसे पकड़ लिया और उससे भागने का कारण एवं नाम-पता पूछा। इस पर उस व्यक्ति ने अपना नाम ललित बहादुर बस्नेत, पुत्र करण बहादुर बस्नेत, उम्र 25 वर्ष, बन्सगढ़ी, पुलिस स्टेशन- बन्सगढ़ी, जिला- बर्दिया, नेपाल का निवासी बताया। गश्ती दल द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास नशीला पदार्थ स्मैक है, और इसी कारण वह भाग रहा था। गश्ती दल कमांडर द्वारा इसकी सूचना तुरंत श्री कोमिरे प्रदीप गोंड सहायक कमांडेंट को दी गई। सूचना मिलते ही उक्त अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी उपस्थिति में पकड़े गए व्यक्ति की जमा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति द्वारा पहने पैंट के दाहिनी जेब से प्लास्टिक की एक छोटी पोटली बरामद हुई। पोटली खोलने पर उसमें स्मैक पाया गया, जिसकी पुष्टि श्वान “रॉक” द्वारा भी की गई। उक्त अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा के तहत कार्रवाई की गई और जब्त मादक पदार्थ को थाना मोतीपुर, जिला बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया।

About NW-Editor

Check Also

महसी में बेखौफ भू-माफिया: सरकारी जमीन पर कब्जे, प्रशासन बेबस

  – हरदी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप – पत्रकार की जमीन पर दबंगों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *