फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में संत रविदास जयंती समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में स्टाफ के सभी लोगों ने संत रविदास के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि संत रविदास ने आडंबरों का अनावरण करते हुए मानव सेवा को सर्वश्रेष्ठ धर्म प्रमाणित करने का अभूतपूर्व कार्य किया। उन्होंने कर्म को धर्म के रूप में स्वीकारते हुए लोगों को मानव सेवा में जुटने के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि आज पूरा देश उन्हें साहित्यकार के साथ-साथ संत के रूप में भी पूजता है।इस अवसर पर शिवबाबू, मनीष, अनिल, मोनू, राहुल, लवकुश सहित पुरा स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। फतेहपुर संत शिरोमणि रविदास की जयंती पीरनपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया और हवन पूजन भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक लोग पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं संत शिरोमणि रविदास के जीवन पर विस्तार से प्रकार डाला। जिसमें कहा कि संत का जीवन सबके भलाई के लिए होता है। हम सबको इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर गायत्री बौद्ध दुबई, डॉक्टर संघ रतन, चौधरी भक्त दास, राम सुहावन, सुरेश चंद्र,सोहनलाल गौतम, नीरज कुमार बाल्मिक, संजय कुमार, कुलदीप सिंह, प्रकाश चंद्र द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
