Breaking News

महाकुंभ से लौट रहे वाहन की हुई टक्कर

मिर्ज़ापुर। महाकुंभ प्रयागराज संमग से लौट रहे श्रद्धालुओं की बाहन बेला जंगल में बुधवार की शाम पिकअप से टकरा गयी। हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। साथियों की सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान पहुँचाया। उधर मौका पाकर चालक बाहन लेकर भाग निकला। दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। छत्तीसगढ़ रायपुर जनपद के सीतापुर निवासी चंदूलाल 70वर्ष, अमृतलाल68वर्ष, देवी दयाल 42वर्ष व गिरजा41वर्ष निजी कार से माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज संगम स्नान के बाद घर वापस लौट रहे थे। बेला जंगल मे कार पहुँची थी कि पीछे से दनदनाती पिकअप जा रही कार के सामने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिसमें तेज गति बैगनार कार पिकअप में पीछे से टकरा गई। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। फरार चालक व वाहन की तलास की जा रही है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *