Breaking News

संभल के CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, जानें वजह

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद सुर्खियों में आए पुलिस अधिकारी CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें संभल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है. चंदौसी संभल का ही एक दूसरा क्षेत्र है. इस तबादले के बाद अब संभल सर्किल की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी आलोक भाटी को सौंपी गई है.

अपने बयान को लेकर आए थे चर्चाओं में 

आपको बता दें कि इसी साल मार्च में होली के समय संभल के CO अनुज चौधरी अपने एक बयान की वजह से एकाएक सुर्खियों में आ गए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आता है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. उनके यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. हालांकि, बाद में उनके इस बयान की कुछ लोगों ने आलोचना भी की थी.

आखिर क्या था होली वाला बवाल 

बात इसी साल होली की है, जब संभल में होली मनाएं जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी दौरान संभल के CO अनुज चौधरी ने कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन अपने घर में ही रहना चाहिए. इस बार होली शुक्रवार को पड़ी है, इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है. उन्होंने सभी इस खास मौके पर सभी से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने की बात कही थी.

होली को लेकर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देने के लिए अनुज चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है जबकि शुक्रवार को जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. ऐसे में जिनको रंगों से दिक्कत है वो अपने घरों में ही रहें. और जो बाहर निकल रहे हैं वो व्यापक सोच रखें और त्योहार को एक साथ मिलकर मनाएं.

About NW-Editor

Check Also

“चोरी के इरादे से रचाई तीसरी शादी: दूल्हे की दो बीवियों का खुला राज”

आपने अक्सर लुटेरी दुल्हनों के कई किस्से सुने होंगे. मगर लखनऊ का एक दूल्हा भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *