पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के ठिकानों पर CBI की रेड 21 घंटे बाद खत्म हो गई है। DIG के चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर से बरामद रकम 7 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके अलावा 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी, ऑडी व मर्सिडीज की चाबी, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब, 3 हथियार भी मिले। यह सारा सामान जब्त कर CBI ऑफिस ले जाया गया है। थोड़ी देर में DIG भुल्लर और उनके बिचौलिए कृष्नु को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों को अभी चंडीगढ़ के सेक्टर 30 स्थित CBI कार्यालय में रखा गया है।
इसी बीच DIG और उनके बिचौलिए की गिरफ्तारी के बाद पहली फोटो सामने आई है। CBI ने भुल्लर का चंडीगढ़ के सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल कराया। इस दौरान DIG ने मुंह को रुमाल बांधकर ढका हुआ था। पेंट-शर्ट पहनने के साथ हाथ में घड़ी भी पहनी थी। DIG भुल्लर और कृष्नु को CBI ने कल (16 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा। फिर DIG ने कारोबारी और बिचौलिए को मोहाली ऑफिस बुलाया तो CBI ने साथ जाकर DIG को भी रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी को उस पर 2023 में सरहिंद थाने में दर्ज फर्जी बिल-बिल्टी के सहारे दिल्ली से माल लाकर फर्नेश में बेचने के केस में चालान पेश करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत उसने CBI को की थी।
DIG पर CBI कार्रवाई से जुड़े PHOTOS..





पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने जिस एफआईआर के मामले में स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से रिश्वत ली, इसमें खुलासा हुआ है कि बत्ता पर नवंबर 2023 में फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद थाने में केस दर्ज हुआ था। बत्ता पर आरोप था कि वह दिल्ली से जाली बिल और बिल्टियों के जरिए माल लाकर मंडी गोबिंदगढ़ की फर्नेसों में बेचता था। इस तरीके से वह टैक्स चोरी करता था