नवरात्री के पहले दिन दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से हड़कंप मच गया. दिल्ली के कई इलाकों में लगभग 200 लोग इस आटे को खाने से बीमार हो चुके हैं. बीमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीजेआरएम अस्पताल पहुंचे अधिकतर मरीजों को उल्टी की शिकायत हो रही है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नवरात्रि में व्रती लोगों के खाने में भी मिलावट हो रही है और चार इंजन की सरकार डांडिया खेलने में मग्न है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुल्ली पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सतर्क किया और फूड विभाग को इस बात की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार, सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
