Breaking News

“लखीमपुर खीरी हादसा: बस-ओमनी वैन टक्कर में 5 की मौत, घायलों की हालत गंभीर”

 

लखीमपुर खीरी में रविवार सुबह 6 बजे खीरी थाना क्षेत्र की ओयल चौकी इलाके में बड़ी नहर मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन की आगे की बॉडी 3 से 4 फीट तक पिचक गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

 

 

वैन ड्राइवर की मौके पर ही मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। जैसे ही वैन बस से टकराई, आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े। वैन के ड्राइवर पिपरिया निवासी सुनील स्टेयरिंग और सीट के बीच कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार

हादसे के तुरंत बाद वैन में सवार लोगों ने जैसे-तैसे खुद को बाहर निकाला। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से वैन और बस को सड़क किनारे करवाया। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगभग आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओयल चौकी से पहले नहरिया पर एक पुल पिछले 15 दिन से निर्माणाधीन था। इस कारण पुल पर सिर्फ एक साइड से गाड़ियां चल रही थीं। हादसा पुल से ठीक पहले मोड़ पर हुआ, जहां वैन और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।

About SaniyaFTP

Check Also

भारत का बंटवारा धर्म के नहीं,धर्म निरपेक्षता के आधार पर हुआ था रियाजुल्ला खान

  लखीमपुर खीरी: एक ऐतिहासिक विश्लेषण भारत का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं बल्कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *