पंजाब के लुधियाना में एक घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट होने से करीब 15 लोग झुलस गए। घस में अंदर ब्लास्ट से आग लग गई, जिससे घर में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। वहीं ब्लास्ट की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि घर में बारूद भी रखा गया था, इससे पटाखे बनाए जा रहे थे। इन्हें अगले साल दिवाली पर बेचने के लिए स्टोर किया गया था। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। वहीं झुलसे लोगों को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

पड़ोस में रहने वाला लड़का भी झुलसा: लुधियाना में चीमा चौक के पास इंदिरा कॉलोनी में रविवार दोपहर के समय पटाखों में ब्लास्ट होने से पड़ोस में रहने वाला एक लड़का भी झुलस गया। पडोसी उषा देवी का कहना है कि उनका बेटा घर की ऊपरी मंजिल में था। हादसा होने से वो भी जल गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऊषा का कहना है कि ये लोग पटाखे बनाते और रावण बनाते हैं। घर में बारूद रखा था।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग बुझी: फायर अफसर जशिन कुमार का कहना हे कि जब तक वो मौके पर पहुंचे तो घर में लगी आग बुझ चुकी थी। धमाके की चपेट में आए लोगों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। उनका कहना है कि बिल्डिंग में पटाखे का स्टोर बनाया गया था। उसी में ब्लास्ट हुआ है।
MLA अशोक बोले- घर में पोटाश रखा था: घटना के बाद विधायक अशोक पराशर पप्पी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उस्मान नाम के व्यक्ति ने घर में पोटाश रखा था। पोटाश में ब्लास्ट होने से ही ये हादसा हुआ है। आग की चपेट में आने से 10 बच्चे समेत 15 लोग घायल हो गए हैं। इलाके को पूरी तरह सर्च किया जाएगा, अगर किसी ने भी अनधिकृत तरीके से पटाखे स्टोर किए हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।

फोरेंसिक टीम जांच कर रही : ब्लास्ट होने वाले घर में फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। टीम ब्लास्ट होने के कारण के साथ बारूद का सैंपल भी ले रही है। उधर, सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ अखिल सरीन का कहना है कि कुल आठ मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी को प्राथमिक इलाज दे दिया है। पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर कर रहे हैं, उनके चेहरे हादसे में अधिक झुलस गए हैं।
पड़ोसी बोले- किसी ने चिंगारी लगा दी: पड़ोस में रहने वाले तरुण कुमार का कहना है कि घर में बारूद रखा था। पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई, आज किसी बच्चे ने वहां चिंगारी लगा दी। इससे बारुद में ब्लास्ट हो गया। हमनें लोगों को अंदर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घायलों को अस्पताल लाए परमजीत सिंह का कहना है कि रिहायशी इलाके में भी पटाखा बनाए जा रहे थे। इससे ही हादसा हुआ है। चार लोगों को मैं खुद अस्पताल लेकर आया हूं। आसपास मोहल्ले के बच्चे वहां पर खेल रहे थे। उनको भी नुकसान हुआ है।

एडीसीपी समीर वर्मा समीर वर्मा का कहना है कि हमारे पास ब्लास्ट होने की इन्फॉरमेशन आई थी। सूचना मिलते ही एसएचओ डिवीजन-2 के साथ हम मौके पर पहुंचे। ब्लास्ट हुए घर में पोटाश रखा हुआ था। घटना में 14-15 लोग झुलस गए हैं। इस पूरे एरिया को सर्च कर रहे हैं।
इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…
News Wani
