बच्चों के लीडिंग ब्रांड फर्स्ट क्राय का हुआ शुभारंभ

– पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने किया उद्घाटन
–  शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व विधायक करण सिंह पटेल।
फतेहपुर। शहर के अभिभावकों और बच्चों की जरूरतों को एक ही स्थान पर पूरा करने के उद्देश्य से, बच्चों के सामान के देश के लीडिंग ब्रांड फर्स्ट क्राय ने अब फतेहपुर में भी दस्तक दे दी है। शनिवार को शहर के रामसनेही हास्पिटल के सामने जीटी रोड पर फर्स्ट क्राय के नए और भव्य शोरूम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिंदकी के पूर्व भाजपा विधायक करण सिंह पटेल रहे। उन्होंने पारंपरिक रूप से फीता काटकर शोरूम का आधिकारिक उद्घाटन किया और स्टोर का अवलोकन किया। उन्होंने इस नए उपक्रम के लिए संचालक को बधाई देते हुए कहा कि शहर में फर्स्ट क्राय जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ब्रांड का खुलना एक सकारात्मक कदम है। इससे स्थानीय लोगों को अपने बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए एक विश्वसनीय विकल्प मिलेगा। शोरूम के संचालक शिशिर पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्टोर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि फर्स्ट क्राय का लक्ष्य बच्चों के जन्म से लेकर उनकी बढ़ती उम्र तक की सभी जरूरतों और पेरेंटिंग से जुड़े समस्त आवश्यक सामान को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। हमारा सबसे अधिक ज़ोर बेहतरीन गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सर्विस पर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि फर्स्ट क्राय गुणवत्ता और सेवा के मामले में अपने आप में सर्वश्रेष्ठ साबित होगा और फतेहपुर के अभिभावकों का भरोसा जीतेगा। इस शुभारंभ के अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जंग बहादुर वर्मा, श्रीमती इंद्रावती वर्मा, ध्रुव नारायण रस्तोगी, अर्चना रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी, जगदीश रस्तोगी, मोनू रस्तोगी आदि शामिल थे। सभी ने संचालक शिशिर पटेल को उनके नए प्रतिष्ठान के लिए शुभकामनाएं दीं।

About NW-Editor

Check Also

बेमौसम बारिश से किसान की फसलें हो गई नष्ट: रामदत्त

– सरकार व जिला प्रशासन किसानों का दे साथ –  भाकियू महात्मा टिकैत के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *