भोपाल लव जिहाद केस में मुख्य आरोपी फरहान का एनकाउंटर हुआ है. जिहाद की मंशा से फरहान हिंदू लड़कियों से रेप करता था. हिंदू लड़कियों से रेप करने के लिए बकायदा एक गिरोह था. बताया जाता है कि फरहान ही इस लव जिहाद कांड का मास्टरमाइंड है. पहले वह कॉलेज की लड़कियों संग दोस्ती करता था. बाहर मिलने बुलाता था. प्रेम जाल में फंसाता था. फिर शादी का झांसा देकर हिंदू लड़कियों से रेप करता था. अब उसका पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है.
फरहान का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह जिंदा है. अब सवाल है कि आखिर हिंदू लड़कियों से रेप करने वाले फरहान का एनकाउंटर कैसे हुआ? जब वह पुलिस की हिरासत में था तो शॉर्ट एनकाउंटर की नौबत क्यों आई? तो इसका जवाब पेशाब, पिस्टल और ठायं-ठायं के क्रोनोलॉजी में छिपा है. जी हां, लव जिहाद कांड के मुख्य आरोपी फरहान को गोली तब लगी, जब वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. उसने पहले पेशाब जाने का बहाना बनाया. इसके बाद एसआई की पिस्टल छीन ली और उसके ऊपर जानलेवा हमला किया. इसके बाद पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में उसका शॉर्ट एनकाउंटर किया.
पेशाब, पिस्टल और ठायं-ठायं
पुलिस आरोपी फरहान को मेडिकल कराने और उसके बाद अन्य आरोपियों की पहचान कराने के लिए ले जा रही थी. तभी फरहान ने पेशाब करने का बहाना बनाया. अशोका गार्डन थाना प्रभारी के मुताबिक, मेडिकल जांच के बाद अन्य आरोपी की तलाश में फरहान को लेकर पुलिस निकली थी, उसी दौरान यह कांड हुआ. फरहान ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की थी. उसी दौरान फरहान को गोली लगी. बिलकस गंज में आरोपी अबरार की लोकेशन मिली थी. पुलिस वहीं पर फरहान को लेकर जा रही थी. इसके बाद आरोपी फरहान को हमीदिया अपस्ताल में भर्ती कराया गया. यहीं पर उसका इलाज चला. बहरहाल, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की कर दी गई है.
भोपाल लव जिहाद कांड से लोगों में गुस्सा है. जिहाद की मंशा से गिरोह ने हिंदू कॉलेज स्टूडेंट्स को निशाना बनाया. मुख्य आरोपी फरहान खान ने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका रेप किया. अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल किया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और वीडियो को पॉर्न साइट्स पर बेचने की योजना बनाई. आरोपी फरहान ही इस भोपाल लव जिहाद कांड का मास्टरमाइंज है. उसके फोन से कई वीडियो मिले हैं. भोपाल पुलिस ने फरहान सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है