पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की राजनीति में नए सिरे से टकराव शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मतुआ और राजवंशी समुदाय को बीजेपी शासित राज्यों में बांग्लादेशी कहकर निशाना बनाया जा रहा है. इसके जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार किया है – कहा कि ममता बनर्जी झूठा डर दिखाकर वोट बैंक साधना चाहती हैं. सवाल ये है कि क्या ये समुदाय फिर बंगाल चुनाव में केंद्र बिंदु बनाने जा रहा है? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा उठाते हुए दावा किया है कि राज्य के दो प्रमुख दलित समुदायों, मतुआ और राजवंशी, के लोगों को देश के अन्य राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन समुदायों के लोगों को परेशान, गिरफ्तार और प्रताड़ित किया जा रहा है.
