पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के आरोपों को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है. रविवार को अपने उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना होने से पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर कहा कि उन्होंने पुलिस से इस घटना में सख्त कार्रवाई करने को कहा है. वहीं, सवाल उठाया कि रात को वह छात्रा कॉलेज से बाहर क्या कर रही थी?
उन्होंने कहा कि सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि छात्रा रात में दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज से कैसे बाहर निकली.