शादीशुदा दारोगा की शर्मनाक सच्चाई: महिला से संबंध, गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात, ऐसे खुली पोल

यूपी के गाजियाबाद से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दरोगा पर आरोप लगाए गए है कि उसने एक महिला को धोखा देकर शादी का झांसा दिया। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर दवाइयां देकर जबरन गर्भपात कराया। इसके बाद उसे धमकियां भी दी गई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, लोनी थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा जयसिंह निगम के खिलाफ गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2019 में थाना साहिबाबाद में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान दरोगा जयसिंह निगम ने उनसे नजदीकियां बढ़ानी शुरू कीं थी। आरोपी ने महिला को बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई। उसने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने दवाइयां देकर उसका जबरन गर्भपात कराया।

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि गर्भवती होने के बाद उसने शादी के लिए दवाब बनाया। आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात करवा दिया और फिर शादी के लिए टालमटोल करने लगा। इसके बाद दोनों ने 1 जुलाई 2024 को आर्य समाज मंदिर में शादी की और अगले दिन कोर्ट मैरिज भी की। लेकिन, शादी के बाद भी जयसिंह निगम ने उसे अपने साथ नहीं रखा। बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। इस बात को छिपाकर उसने पीड़िता के साथ धोखा किया और उसकी जिंदगी खराब कर दी।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद कमिश्नर को शिकायत दी तो उसे धमकी देने लगा। उसने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने शिकायत वापस नहीं ली तो वह उसके और उसके भाइयों को झूठे गंभीर मुकदमों में फंसा देगा। पीड़िता ने बताया कि इसी के बाद उसके भाई को भी झूठे केस में फंसाया गया।  उसने लगातार थानों और पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन आरोपी के पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

About SaniyaFTP

Check Also

”फर्रुखाबाद में प्लेन हादसा: रनवे से फिसला, झाड़ियों में जा घुसा विमान, मचा हड़कंप”

  यूपी में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा, जब फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट विमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *