कल दिनांक 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय के मंत्री श्री जीतन राम मांझी से नई दिल्ली में मुलाकात कर के पूर्वांचल के बुनकरों के लिए एक बड़ा प्रयास किया। राज्यमंत्री जी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि मऊ, गाजीपुर,आजमगढ़, बनारस,अम्बेडकरनगर, गोरखपुर और बलिया में बुनकरों की विशाल संख्या है, जहां के बुनकरों को प्रोत्साहन मिलने पर विश्वस्तरीय निर्यात योग्य निर्माण के लिए व्यवस्था किए जाने पर इस क्षेत्र के बुनकरों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है। राज्यमंत्री जी ने केंद्रीय मंत्री से जनपद बलिया में बुनकरों हेतु इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स की स्थापना का अनुरोध किया है। इस पहल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यमंत्री की सराहना करते हुए अपने संदेश में लिखा है कि हमारा मंत्रालय शीघ्र ही बलिया में बुनकरों के लिए इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स का कार्य आरंभ करेगा। उन्होंने ये भी बताया कि उनके मंत्रालय ने आज से ही इस दिशा में काम करना प्रारंभ कर दिया है।