Breaking News

शायला खान को मयंक धुरिया ने रक्त दान कर दिया जीवन दान

-रमजान के पाक महीने में दिखा गंगा जमुनी तहज़ीब का नजारा

बांदा। सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत करवाया कि आज शायला खान नाम की मरीज जो कि महोबा कस्बा की रहने वाली थी उसकी डिलेवरी होनी थी जब जांच की गई तो प्लेटलेस्ट काफी कम निकली डॉक्टर ने उसे जिला बांदा के लिए रेफर कर दिया मरीज बांदा में अवनी परिधि हॉस्पिटल में एडमिट हुई डॉक्टर नीलम सिंह ने फौरन ही ब्लड को बोला सोशल मीडिया में जैसे ही डिमांड डाली गई ग्रुप में डिमांड पढ़कर तुरंत बांदा शहर के सम्मानित रक्तदाता श्री मयंक धुरिया (धुरिया स्वीट) अवनी परिधि ब्लड बैंक पहुंचे और शायला खान के लिए रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश कर गंगा जमुनी तहज़ीब का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला ।रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के अध्यक्ष सलमान खान,नफीस खान आदि मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

नकली पुलिस बनकर महिला के सोने के कंगन लेकर रफु चक्कर हुए टप्पेबाज

  बांदा‌। सोमवार को समय लगभग 10 बजे राजकुमारी पत्नी सुरेश निवासी कालूकुंआ से फिजीयोथ्रोफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *