बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों को तेज गति से करते हुए विकास कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यटन विकास के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी त्यौहारों शिवरात्रि, होली को शान्तिपूर्ण एवं सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण एवं रोड निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट में सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने एवं सड़कों की मरम्मत का कार्य जनपद बाॅदा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएचसी एवं सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकूट जनपद में पूर्ण किये जाने एवं हमीरपुर में बच्चों को प्रथम डोज दिलाये जाने पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों/महत्वपूर्ण प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चित्रकूट जनपद में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण कार्य को मैनपावर बढाते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गौवंशों को गौशाला में संरक्षित करें, इसके साथ ही गौशालाओं में समुचित पेयजल, चारा, प्रकाश, सेड सहित चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखी जाए। पं0दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना एवं कृषि रक्षारसायन वितरण व फसल अवशेष प्रबन्धन तथा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मण्डल के जनपदों में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने मण्डलीय शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु अध्यापकों का समय-समय पर प्रशिक्षण के साथ सभी दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों एवं अध्यापकों की उपस्थिति एवं विद्यालय में साफ-सफाई, बालक/बालिका शौचालय आदि व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने 15वें वित्त एवं राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से गाॅवों में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्र कराये जाने व हमीरपुर जनपद में कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए आवास दिलाये जाने तथा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किये जाने हेतु यूडीआईडी बनाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सेतु निर्माण कार्यों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का गठन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा किसानों हेतु सिंचाई की सुविधा की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों, आईजीआरएस प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों/सन्दर्भों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत पात्र युवाओं को लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य को सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों नगरपालिका एवं नगर पंचायत के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पिछडा वर्ग सहित अन्य छात्रवृत्ति का वितरण सत्यापन कराकर समय से दिलाये जाने एवं विभिन्न पेंशन योजनाओें के लाभार्थियों को समय से पेंशन दिलाये जाने के साथ नये आवेदनों की जांच कराकर शीघ्र आवेदनों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये, पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहने पाये। बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा जे0रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर श्री घनश्याम, जिलाधिकारी महोबा मृदुल चैधरी, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
