Breaking News

डीएम जे0 रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

 

बांदा। जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक के शाखा प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना, अन्य ऋण सम्बन्धी योजनाओं एवं एनआरएलएम समूहों के बैंको से के्रडिट लिंकेज किये जाने के सम्बन्ध में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको में लम्बित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित बैंक के प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदन पत्रों का गहनता से परीक्षण करते हुए आवश्यक प्रपत्रों को पूर्ण कराने में सहयोग करते हुए शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खातों को प्राथमिकता पर खोले जाने तथा समूहों को सीसीएल के आवेदनों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित बैंक शाखा के प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश बैंक प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को सीएसआर फण्ड से शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए बच्चों के हितों में कार्य किये जाने हेतु सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में सामान्य प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, लीड बैंक मैनेजर एवं सम्बन्धित योजनाओं के अधिकारीगण तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *