UP: चौरीचौरा – भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को पत्रक सौंप करही घाट पर अतिशीघ्र पक्के पुल के निर्माण की मांग की है श्री पांडेय ने कहा कि पुल न बनने से हजारों की आबादी को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कछार में बसे दर्जनों गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाते हैं। यहां की करीब 25 हजार की आबादी बरसात के दिनों में भगवान भरोसे रहती है ग्रामीणों को कभी नाव तो कभी नदी में उतरकर पार जाना पड़ रहा है।
शनिवार को इसी बांध पर नाव पलटने से डूबकर झंगहा क्षेत्र के जोगिया निवासी कृष्ण कुमार चतुर्वेदी की मौत हो गई थी जिसकी लाश कल बरामद हुई । श्री पांडेय ने कृष्ण कुमार चतुर्वेदी के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है । श्री पांडेय ने कहा कि किसी मां का अगला लाल काल के गाल में ना समाए इसके लिए प्रशाशन को अतिशीघ्र पक्के पुल का निर्माण कराना चाहिए, यदि 15 दिन में पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता है तो स्थानीय निवासियों के साथ आमरण अनशन किया जाएगा ।
News Wani
