Breaking News

करही घाट पर पक्का पुल निर्माण हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

UP: चौरीचौरा – भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को पत्रक सौंप करही घाट पर अतिशीघ्र पक्के पुल के निर्माण की मांग की है श्री पांडेय ने कहा कि पुल न बनने से हजारों की आबादी को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कछार में बसे दर्जनों गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाते हैं। यहां की करीब 25 हजार की आबादी बरसात के दिनों में भगवान भरोसे रहती है ग्रामीणों को कभी नाव तो कभी नदी में उतरकर पार जाना पड़ रहा है।

शनिवार को इसी बांध पर नाव पलटने से डूबकर झंगहा क्षेत्र के जोगिया निवासी कृष्ण कुमार चतुर्वेदी की मौत हो गई थी जिसकी लाश कल बरामद हुई । श्री पांडेय ने कृष्ण कुमार चतुर्वेदी के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है । श्री पांडेय ने कहा कि किसी मां का अगला लाल काल के गाल में ना समाए इसके लिए प्रशाशन को अतिशीघ्र पक्के पुल का निर्माण कराना चाहिए, यदि 15 दिन में पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता है तो स्थानीय निवासियों के साथ आमरण अनशन किया जाएगा ।

About Rizvi Rizvi

Check Also

RCA की आईडी से BCCI को भेजा गया ई-मेल — संगठन के काले कारनामों का खुलासा करने का दावा, हार्डडिस्क में पानी डाल कर सबूत मिटाने का आरोप।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में फर्जी मेल आईडी मामला और गहरा गया है। कुछ समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *