– स्कूल के संपर्क मार्ग का उद्घाटन करते विधायक विकास गुप्ता।
फतेहपुर। आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल को हाइवे से जोड़ने वाली सड़क का गुरूवार को अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता ने विधिवत उदघाटन किया। ट्रस्ट के सचिव भरत सिंह, निदेशक शत्रुघ्न सिंह, सिद्धार्थ सिंह गौतम, प्रधानाचार्या सुनीता श्रीवास्तव आदि ने शिरकत की। सड़क के बन जाने से आवागमन से जुड़ी सेवाओं का बेहतर विस्तार हो पाया। विधायक विकास गुप्ता ने आवागमन संबंधित हो रही सेवाओं का निरंतर विकास करने के लिए सचिव भरत सिंह की भूरि-भूरि प्रसंशा की। कहा कि विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति काबिले तारीफ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय इसी तरह अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शुभचिंतकों, कर्मचारियों आदि के बेहतर भविष्य निर्माण के प्रति प्रयासरत रहेगा। सचिव भरत सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह एवं विधायक विकास गुप्ता को कार्य के लिए समय देने व सड़क का विधिवत उदघाटन करने के लिए धन्यवाद दिया। अपने सम्बोधन में उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय विद्यार्थियों, अभिभावकों आदि की समस्त अपेक्षाओं पर सदा की तरह पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक अमल करेगा। निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन प्रारम्भ से ही अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों आदि के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षण व संबन्धित समस्त सुविधाओं के प्रति वचनबद्ध है। आश्वस्त किया कि इसी तरह भविष्य में भी पूरे माहौल को संतोषप्रद बनाए रखेगा। प्रधानाचार्या सुनीता श्रीवास्तव ने जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व विधायक का धन्यवाद किया।

News Wani