(ताहिर हुसैन हाशमी)
लखनऊ : मिसेज मूनलाइट 2025 एक भव्य आयोजन रहा, जिसमें शालीनता, आत्मविश्वास और नारी सशक्तिकरण का शानदार संगम देखने को मिला। इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन मिसेज दीपिका सिंह भदौरिया और सुश्री प्रियांशी पांडेय द्वारा किया गया। यह आयोजन शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े, अंबेडकर पार्क के सामने, विपिन खंड, गोमती नगर के एक होटल में हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, गरिमा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं श्रुति सिंह प्रिंसिपल लोयोला इंटरनेशनल स्कूल। कार्यक्रम का शुभारंभ सौम्या वर्मा और उनकी टीम द्वारा किया गया. मुख्य आकर्षण रहा मिसेज मूनलाइट 2025 का ताज,जिसे मीनू आहूजा ने जीतकर अपनी सुंदरता, गरिमा और आंतरिक शक्ति का परिचय दिया।विजेता को प्रतिष्ठित ताज के साथ एक हीरे की अंगूठी प्रदान की गई।प्रथम व द्वितीय उपविजेता शिवांगी राजपूत और नीलम सिंह रहीं। न्यायाधीशों के पैनल में सुप्रिया सिंह बघेल, प्रियंका दीक्षित, शिवांगी बाजपेयी और सुश्री राखी आहूजा शामिल थीं।इस अवसर पर आयोजक मिसेज दीपिका सिंह भदौरिया और सुश्री प्रियांशी पांडेय ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मिसेज मूनलाइट 2025 का उद्देश्य ऐसी महिलाओं को सम्मानित करना है जो शक्ति और करुणा का संतुलन बनाकर दूसरों को प्रेरित करती है.