Breaking News

मुकुल देव नहीं रहे: 54 की उम्र में थमा एक और अदाकारी का सफर, बॉलीवुड में शोक की लहर

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म जगत और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात 54 की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है। मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने मीडिया संग बातचीत में एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

विंदू दारा सिंह ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।

मुकुल देव के निधन से  विंदू दारा सिंह दुखी, वीडियो शेयर करके दुख जताया

मुकुल देव के निधन से विंदू दारा सिंह को काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने एक्टर संग अपना एक वीडियो शेयर करके दुख जताया है। विंदू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- RIP ब्रदर मुकुल देव। आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और #SonOfSardaar2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे।

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को लगा झटका

मुकुल की दोस्त और फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को एक्टर के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। दीपशिखा ने मुकुल के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके उन्हें याद किया है। दीपशिखा ने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की थी। उनका व्हाट्सएप पर एक फ्रेंड ग्रुप है, जहां वो लोग अक्सर बात करते थे। एक्ट्रेस इमोशनल होते हुए बोलीं- मैं सुबह उठी तो मुझे यह खबर मिली। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, इस उम्मीद से कि वो फोन उठाएंगे।

अंतिम सफर

फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया है और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. पूरे बॉलीवुड से श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है.

About NW-Editor

Check Also

‘हाउसफुल 5’ के इवेंट में मचा कोहराम, अक्षय कुमार ने रोती औरतें और बच्चों को देख संभाला माहौल

  मुंबई: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस बेसब्री से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *