“नेपाल जैसा विद्रोह फ्रांस में नाकाम: मैक्रों ने सड़कों पर बगावत को कुचला”

नेपाल की तरह फ्रांस में भी प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में 1 लाख प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए, लेकिन फ्रांस में नेपाल की तरह मैक्रों सरकार का खेल नहीं हो पाया. मैक्रों ने विद्रोह को सिरे से कुचल दिया. विद्रोह को कुचलने के लिए फ्रांस की पुलिस ने करीब 479 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. सवाल उठ रहा है कि मैक्रों ने कैसे इस विद्रोह को कुचला और फ्रांस में नेपाल जैसा खेल होने से बचाया.

जैसे ही फ्रांस में प्रदर्शन का ऐलान किया गया, वैसे ही मैक्रों की सरकार ने इसे कुचलने की तैयारी कर ली. फ्रांस मीडिया के मुताबिक एक प्रदर्शनकारियों पर 3 पुलिस लगाए गए. इन पुलिसकर्मियों का काम प्रदर्शनकारियों को पहले समझाना और फिर गिरफ्तार करना था. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी राजधानी पेरिस में हुई है.

सड़कों पर बख्तरबंद वाहनों के साथ आर्मी और घोड़े पर सवार सैनिकों को भी उतारा गया. फ्रांस की सरकार ने सांकेतिक विरोध करने के लिए शुरुआत के 2 घंटे किसी भी प्रदर्शनकारियों से कुछ नहीं कहा. जब विरोध की समय सीमा समाप्त हो गई तो घोड़े पर सवार सैनिक अलर्ट देने आए.

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश प्रदर्शनकारी अलर्ट मिलते ही अपने घर चले गए. जो नहीं गए या अड़े रहे, उन्हें पुलिस ने पहले समझाया और फिर बात नहीं मानने वालों को अरेस्ट कर लिया. फ्रांस पुलिस के मुताबिक 479 लोगों को जहां गिरफ्तार किया गया. वहीं 333 लोगों को हिरासत में लिया गया.

राजधानी पेरिस के कुछ मस्जिदों के बाहर सुअर के सिर कटे हुए मिले थे, जिस पर मैक्रों लिखा था. इस खबर के तुरंत बाद मैक्रों वहां पहुंच गए. मैक्रों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बात को आगे मत बढ़ाइए. पुलिस पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी. मैक्रों ने इसकी निंदा की और इसे नस्लवादी कृत्य बताया.

फ्रांस में 60 लाख मुसलमान रहते हैं, जो वहां की एक बड़ी आबादी है. फ्रांस में अगर मुसलमान भड़कते तो मैक्रों को उन्हें संभाल पाना आसान नहीं होता. यही वजह है कि मैक्रों ने पहले ही विरोध प्रदर्शन को फुस्स कर दिया. नैरेटिव सेट करने में भी मैक्रों आगे रहे. मैक्रों ने पूरे विद्रोह को कट्टरपंथियों का विद्रोह बताया. यही वजह है कि 6.85 करोड़ की आबादी वाले फ्रांस में ब्लॉक एवरिथिंग प्रोटेस्ट में सिर्फ 1 लाख लोग आए.

About NW-Editor

Check Also

ट्रंप का नया फैसला: कनाडा पर 10% अतिरिक्त टैरिफ, बेसबॉल मैच में ऐड देखकर भी हुए नाराज

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में 10% अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *