“श्रद्धा तिवारी केस का नया मोड़: ट्रेन की पहली नजर में प्यार और 24 घण्टे में शादी”

6 दिनों तक लापता रही इंदौर की श्रद्धा तिवारी के घर लौटने के बाद यह केस सुलझने के बजाय उलझ ही गया। लापता होने से बरामद होने तक की कहानी में प्यार, धोखा और फिर 24 घंटे के भीतर अजनबी से शादी जैसे अजब-गजब ट्विस्ट हैं। श्रद्धा तिवारी और उसके पिता ने जो घटनाक्रम बताया, उससे यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है। इस स्टोरी में क्लाईमैक्स अभी बाकी है, क्योंकि पापा अनिल तिवारी इस शादी को कबूल करने को तैयार नहीं है। इसके अलावा भी कई सवाल अनसुलझे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि घर से भागी हुई कोई लड़की सिर्फ पांच दिनों में कथित प्रेमी सार्थक को भूलकर नए लड़के करणदीप योगी से शादी कैसे कर सकती है?

23 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे श्रद्धा तिवारी बिना बताए घर से निकल गई। उसने अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़ दिया, ताकि कोई उसे ढूंढ नहीं सके। लापता होते ही घर में हंगामा मचा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वह लाल टी-शर्ट और जींस में लोटस चौराहे से विजय नगर की ओर जाती दिखी। घरवालों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका सार्थक गहलोत से अफेयर था। इस बात पर घर में काफी हंगामा भी हुआ था। पुलिस ने 24–25 अगस्त को सार्थक से पूछताछ की। गुमशुदगी से शुरू हुई स्टोरी में पहला ट्विस्ट तब आया जब सार्थक ने बताया श्रद्धा से उसका संपर्क नहीं है। श्रद्धा ने उसका नंबर ब्लॉक कर रखा है।

इंदौर आने से पहले श्रद्धा ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें वह महेश्वर के मंदिर में करणदीप योगी के साथ नजर आई। वीडियो में उसने बताया कि उसने अपनी मर्जी से करण योगी से शादी की है। पिता के समझाने पर करण और श्रद्धा मंदसौर से जावरा की ओर चले। जावरा में अनिल तिवारी अपनी बेटी को रिसीव करने वाले थे। मंदसौर स्टेशन से भी श्रद्धा ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार उसके पापा और मामा होंगे। उनके पास पैसे नहीं थे, तो अनिल तिवारी ने ही 500 रुपये भेजे। 29 अगस्त की सुबह श्रद्धा और करणदीप सीधे इंदौर के एमआईजी थाने पहुंचे, जहां पिता भी मौजूद थे।

अब थाने में श्रद्धा तिवारी ने घर से जाने से लेकर शादी की कहानी सुनाई, जिसे सुनकर ‘जब वी मेट’ फिल्म याद आ जाएगी। श्रद्धा ने बताया कि वह 23 अगस्त को अपने प्रेमी सार्थक गहलोत के बुलाने पर स्टेशन पहुंची थी। दोनों का प्लान घर से भागकर शादी करने का था। मगर सार्थक स्टेशन पर नहीं आया तो वह नाराज होकर एक ट्रेन पकड़कर रतलाम चली गई। उसने दावा किया कि धोखा मिलने के गम में उसने सुसाइड करने की कोशिश की, मगर फिल्मी अंदाज में करणदीप योगी की एंट्री हो गई। उसने काउंसलिंग की तो पहली नजर में प्यार हो गया। फिर सुसाइड का प्लान कैंसल करते हुए तुरंत करणदीप से शादी से प्लानिंग कर ली।
दोनों खरगोन होते हुए महेश्वर पहुंचे, जहां चौली गांव के मंदिर में शादी कर ली। इस गांव में करण की मौसी रहती है। शादी के बाद 22 साल की श्रद्धा ने भी अपनी मांग में सिंदूर भरकर वीडियो बनाया। शादी के बाद करणदीप अपनी पत्नी को लेकर पैतृक घर पालिया ले गया। वहां से श्रद्धा ने अपने पिता से किसी और के फोन से बात की। बाकी की कहानी पहले ही हम इस स्टोरी में बता चुके हैं। थाने में बयान देने के बाद वह पति का हाथ थामकर चली गई। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह और एमआईजी टीआई सीबी सिंह ने श्रद्धा के बयान की पुष्टि की है। पुलिस को श्रद्धा की लव एट फर्स्ट साइट वाली स्टोरी पर भरोसा नहीं है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का मानना है कि करणदीप और श्रद्धा एक-दूसरे को पहले से जानते थे। कैसे जानते थे, यह आगे की पूछताछ से पता चलेगा।
फिलहाल पिता का दावा है कि उनकी बेटी श्रद्धा का ब्रेन वॉश किया गया है और वह साजिश का शिकार हो गई है। उनका कहना है कि अगर अपने घर में 10 दिन रहने के बाद भी अपना मन नहीं बदलती है तो वह शादी दोबारा करा देंगे। उन्हें भरोसा नहीं है कि कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाला करणदीप उनकी बेटी का पति है। सस्पेंस कायम है। क्लाईमैक्स क्या होगा? श्रद्धा पिता के घर लौटेगी या नहीं। पहली नजर का प्यार कहीं लंबी दोस्ती का परिणाम तो नहीं है। इसमें सार्थक गहलोत का कोई रोल है। अभी श्रद्धा अपने पति करणदीप के साथ है। उसकी सास का कहना है कि वह नई बहू को घर में रखने के लिए राजी है। करण की मां का कहना है कि उन्हें भी 23 अगस्त को पता चला कि उनका बेटा किसी लड़की के साथ है, जो ट्रेन में मिली है। बता दें कि श्रद्धा की ससुराल में सास के अलावा एक देवर भी है।

About NW-Editor

Check Also

इंदौर में भीषण कार हादसा, मौक़े पर मौत

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बायपास स्थित ब्रिज के पास सोमवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *