फतेहपुर। डॉ बीआर अंबेडकर युवा जन सेवा फाउंडेशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन मजबूती के उद्देश्य से संगठन का विस्तार करते हुए दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर मनोनयन पत्र सौंपे गये।
बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र कुमार व सचिव दीपक कुमार रहे। संगठन मजबूती के लिए अध्यक्ष ने टीम का प्रसार करते हुए पवन चंद्र को फाउंडेशन का जिला उपाध्यक्ष एवं सुधीर कुमार उर्फ जीतू गौतम को ब्लॉक अध्यक्ष हसवा नियुक्ति किया। उन्होने दोनों पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किए। तत्पश्चात दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर केंद्रीय सदस्य नीरज कुमार, अजीत कुमार, जिला संयुक्त सचिव शिवम उर्फ राजा, जिला कार्यकारिणी के सदस्य राहुल लवकुश साहू भी मौजूद रहे।
Check Also
चेयरमैन ने रेडीमेड शोरूम का किया उद्घाटन
– रेडीमेड शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन। फतेहपुर। शहर के कोतवाली रोड पर …