ओम जन सेवा संस्थान द्वारा आज सिद्धनाथ घाट में बांटे गए कम्बल पाकर खिल उठे गरीबो के चेहरे

कानपुर उत्तर भारत मे सर्दी अपने चरम पर है पर है , फुटपाथ पर सोने वाले गरीबो को सोना दूभर हो रहा है ,जगह जगह पर आग चला कर सर्दी का बचाव करते देखे जा सकते है। ऐसे में कानपुर शहर मे 6 साल से लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंदो की मदद करती आ रही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने अपनी टीम के साथ कानपुर के सिद्धनाथ घाट में लगातार कार्य करती आ रही है। गरीब आज बच्चों को गर्म कपड़े एवं बड़ों को कंबल वितरण किया जिसको प्रकार वहां के लोग और बच्चे बहुत खुश हुए संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह विगत कई वर्षो से सर्दी में गरीब, असहाय व जरूरतमंद को कम्बल, वस्त्र व स्वेटर आदि वितरण करती आ रही है।

यह कार्य करने से मन मे शांति व अपार खुशी मिलती है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर गरीबो की मदद् करनी चाहिए।

जागरूक रहने की सलाह दिया बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले,भीड़ से बचने की कोशिश जरूर करनी चाहिए,

इस समारोह मे प्रमुख रूप से सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर श्री अरुण चैतन्य पुरी महाराज जी संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) रंजीत सिंह सिंगर पुरुषोत्तम कुमार आदित्य राज अग्रहरि अनव्या अग्रहरि इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.