प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन ने थानाधक्ष को भेंट किया कैलेंडर

सुल्तानपुर घोष, फतेहपुर। शनिवार को सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी को प्रेस वेल फेयर एसोसियेशन के सदस्य सरवरे आलम की अगुवाई में पत्रकार राजन तिवारी, मेराज अहमद, गुलाब सिंह यादव, अरविन्द प्रताप सिंह यादव, रमेश कुमार, धीरेंद्र यादव ने सगठन का कैलेंडर भेंट करते हुए नववर्ष की बधाई दी। वहीं थानाध्यक्ष ने भी पत्रकारों को नववर्ष की बधाई देते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चैथा स्तंभ है। जो अपनी पूरी ईमानदारी व लगन के साथ क्षेत्र में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की बदसलूकी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने अपने महकमे के लोगों से भी आग्रह किया कि सभी पत्रकारों का सम्मान करें। पत्रकारों के साथ अच्छे से पेश आया जाए।

About NW-Editor

Check Also

स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

– चयनित खिलाड़ी 20 व 21 फरवरी को जोन स्तर पर करेंगे प्रतिभाग फतेहपुर। युवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *