जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो पुलिस अधिकारियों को आतंकवादियों से संबंध रखने और उनकी मदद करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त अधिकारियों की पहचान अब्दुल लतीफ और मोहम्मद अब्बास के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अब्दुल लतीफ आतंकवादियों के संपर्क में था और उनका सपोर्ट कर रहा था। FIR दर्ज की गई है और वह फिलहाल डोडा जेल में बंद है। वहीं दूसरे अधिकारी के खिलाफ 4 FIR दर्ज हैं।
कश्मीर में आतंक नेटवर्क को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की संयुक्त टीमों ने 120 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापों के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डिजिटल डिवाइस और अन्य सामग्री जब्त की गई थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन खास खुफिया इनपुट के आधार पर किया गया। जानकारी मिली थी कि जेल में बंद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बैठे आतंकियों के रिश्तेदार बडगाम, कुलगाम और शोपियां जैसे दूरदराज इलाकों से उनके संपर्क में हैं। इन पर भारत में पाकिस्तान का प्रोपेगेंड फैलाने का आरोप है।
गांदरबल में 60 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई। ये घर या तो जेल में बंद आतंकियों के या फिर पाक में सक्रिय आतंकियों के परिजनों के हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमारा मकसद आतंकियों से संपर्क की कड़ी तोड़ना, प्रोपगेंडा फैलाने वाले माध्यम बंद करना और फंडिंग की कड़ियां उजागर करना है।’
आतंकियों के मददगारों के घर छापा, 2 बड़ी बातें…
- जांच एजेंसियों ने बताया कि जब्त किए गए डिवाइसों को अब फॉरेंसिक जांच, डिक्रिप्शन और डेटा माइनिंग के लिए भेजा जाएगा। इससे यह पता लगाया जाएगा कि संदिग्ध सिर्फ संपर्क में थे या आतंकियों की भर्ती, पनाह देने या फंडिंग में भी शामिल थे।
- संदिग्धों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंक ट्रांजैक्शन्स की भी जांच होगी। उनके यात्रा और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। अगर जांच में नए सुराग मिलते हैं, तो और छापे और पूछताछ भी की जा सकती है।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
दूसरी ओर, कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो अज्ञात आतंकियों को सेना ने मार गिराया। यह कार्रवाई शुक्रवार को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें ललकारा। जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।
News Wani
