Breaking News

थाईलैंड से डिपोर्ट हुए नाइटक्लब किंग लुथरा ब्रदर्स: आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी एंट्री

गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी। उस नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा हादसे के तुरंत बाद दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे। अब थाईलैंड से उन्हें आज भारत लाया जा रहा है। दोनों भाइयों को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर दिया गया है और वे भारत वापस लाए जाने वाली फ्लाइट में हैं। लूथरा ब्रदर्स के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर क्या होगा, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

जानें क्या है पूरा प्लान 

दिल्ली के T3 पर लैंड करने के बाद लूथरा ब्रदर्स को द्वारका सेक्टर 9 के इंदिरा गांधी अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर जाएंगे। उसके बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेंगे और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लैंड होंगे। जब लूथरा ब्रदर्स दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे तो इसके बाद गोवा पुलिस की एक टीम उनका इंतजार कर रही है। दोनों को दिल्ली हवाई अड्डे से ही गोवा पुलिस हिरासत में ले लेगी।

गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था, “गोवा पुलिस की एक टीम आज रात दिल्ली के लिए रवाना होगी और दिल्ली हवाई अड्डे से निकलते ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां मौजूद रहेगी।” गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक लूथरा बंधुओं ने 6-7 दिसंबर की दरमियानी रात को अपने नाइटक्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद ही थाईलैंड भाग गए थे। उसके बाद भारत के अनुरोध पर पिछले हफ्ते थाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने फुकेत स्थित उनके होटल से सौरभ और गौरव को हिरासत में लिया था। उनके पासपोर्ट भारतीय सरकार द्वारा जब्त कर लिए गए हैं और इंटरपोल के माध्यम से उनके खिलाफ ब्लू नोटिस जारी किया गया है। उपरोक्त अधिकारी ने बताया कि पहुंचने पर दोनों भाइयों को मंगलवार को ही दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगी जा सके।

About NW-Editor

Check Also

“नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत: ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेने से किया इनकार”

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *