Breaking News

मेरठ में खेलते-खेलते लापता तीन बच्चों की मिली लाश, शरीर पर नहीं एक भी चोट

 

मेरठ के सिवालखास कस्बे में रविवार को लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव सोमवार सुबह एक खाली प्लाट में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही परिजन और गांववालों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस चौकी पर हंगामा किया. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार, सिवालखास निवासी हिम्मत का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक, जितेंद्र की नौ वर्षीय पुत्री मानवी और मोनू का आठ वर्षीय पुत्र शिवांश उर्फ शिबू रविवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते समय शिवांश के पिता ने बच्चों को घर लौटने के लिए कहा भी था, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे. देर शाम तक जब बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. पूरे दिन खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला. तीनों बच्चों के एक साथ लापता होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को भी सूचित किया गया. सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीणों को तीनों बच्चों के शव कस्बे के बाहरी छोर पर निर्माणाधीन कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में बरसाती पानी में मिले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सरधना) आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्चों के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे डूबने से हुई मौत मान रही है. हालांकि, बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीनों की हत्या की गई और बाद में शवों को पानी में फेंक दिया गया. उनका कहना है कि बिना हत्या के एक साथ तीन बच्चों का डूबना संभव नहीं है. तीनों बच्चों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. मृतकों में से दो स्थानीय स्कूलों में पढ़ते थे, जबकि एक बच्चा अभी स्कूल नहीं जाता था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग दहशत में हैं. वहीं, ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि समय रहते बच्चों की तलाश में प्रभावी कार्रवाई

नहीं की गई.

About NW-Editor

Check Also

मां को था मुस्लिम प्रेमी से प्यार, बेटी को दलित लड़का भाया… बाप ने रोका तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

  मेरठ से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *