– पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सभी धर्म की महिलाओं के साथ निकाला कैंडल मार्च
रिपोर्ट – राशिद हुसैन
लखनऊ, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की मंत्री फरहा रिज़वी एवं संगठन के सभी पदाधिकारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन तथा आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस कैंडल मार्च की विशेषता यह रही की इसमें में सभी धर्म और समुदाय की महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा और मोमबत्ती लेकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी पत्रकार तथा चिकित्सकों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अल्पसंख्यक मोर्चा की मंत्री फरहा रिज़वी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को हम विनर्म श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके इस दुख में हम उनके परिवार वालों के साथ है और जो लोग घायल हुए हैं हम उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते हैं, इमरान कुरैशी ने सभी आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार वालों के साथ हैं और और कड़े शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों को सज़ा दी जाए। यह श्रद्धांजलि यात्रा लखनऊ के ख़ाला बाज़ार थाने से होती हुई नक्खास टुरिया गंज चौराहे पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाप्त हुई इस श्रद्धांजलि यात्रा में फराह रिज़वी (मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी) के साथ-साथ अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरेशी,फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीकी, अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष फुरकान कुरैशी,मुख्तार अहमद, इसराइल कुरैशी, शमा परवीन, आमना खातून,हिना खान, जुबैदा खातून, समरीन, उबैद अली, राकेश शर्मा मोहम्मद शफीक सलमानी , मोहम्मद लाइक जी
मोहम्मद हसन ज़ैदी
सनी ज़ैदी, मोहम्मद शफीक सलमानी , मोहम्मद लाइक,
मोहम्मद हसन ज़ैदी,
नोमान,शरिक़,के साथ-साथ क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से पुराना लखनऊ गूंज उठा।