जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। वहीं, 5 लोगों के घायल होने की सूचना है।
इस दौरान एक सिलेंडर जलता हुआ एक ढाबे के अंदर जाकर गिरा। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ट्रक के पास खड़ी 5 गाड़ियां भी जल गईं।
ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे, इनमें से करीब 200 फट गए। जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया जा सका।
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद हाईवे को किया बंद
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पूरे हाईवे को बंद कर दिया है। बातचीत में डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने बताया- पूरा प्रशासन मौके पर है। जिस गाड़ी में हादसा हुआ है, उसके ड्राइवर और खलासी के बारे में पता करना है। बाकी कोई दूसरी कैजुअल्टी नहीं है। गाड़ियों को दोनों तरफ से रोक दिया गया था।
धमाके के साथ कई किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

कुछ मिनटों में फैली आग, कई गाड़ियां जलीं

रेस्टोरेंट-ढाबों में मची अफरा-तफरी, लोग जान बचाकर भागे

ढाबे के बाद अंदर उड़ता हुआ आया जलता सिलेंडर

घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर तक गिरे सिलेंडर

सिलेंडर के टुकड़ों से भी कई लोगों के घायल होने की आशंका

हादसे में घायल बोले- कुछ मिनट के लिए लगा, अब नहीं बचेंगे

बार-बार धधकता रहा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक

ट्रक खाक, कई सौ मीटर के एरिया में फैली बदबू

एक जगह जमा किए जले सिलेंडर, 200 से ज्यादा में ब्लास्ट

केमिकल टैंकर में रिसाव को रोकने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया


एसएमएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी के बाहर पहुंचने लगी भीड़
एसएमएस हॉस्पिटल में घायलों के पहुंचने से पहले ही भीड़ इमरजेंसी के बाहर जमा होने लगी है। गार्डों को भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी मौके पर पहुंचे हैं।
चश्मदीद बोला- एक आदमी जिंदा जला
चश्मदीद हेमराज ने कहा- हम हाईवे के एक रेस्टोरेंट पर आराम करने रुक गए थे। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक का ड्राइवर खाना खा रहा था। तभी पीछे से आए एक टैंकर ने ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रेलर में दो लोग थे। उसमें से एक बाहर निकल गया। वहीं दूसरा गाड़ी में ही फंस गया। उसे आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आग पकड़ने से लोग उसे बचा नहीं पाए। वहीं गैस सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली और धमाके शुरू हो गए।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बलवीर सिंह, एएसपी शिवलाल बैरवा, मोखमपुरा थाने और दूदू थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जयपुर से अजमेर जाने वाले वाहनों को गाड़ोत से डायवर्ट किया गया है।