Breaking News

“ऑनलाइन दोस्ती, ऑफलाइन दरिंदगी: होटल में रेप और फिर ब्लैकमेल, पति को भेजा वीडियो”

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है। यहां एक व्यापारी की पत्नी का मामला सामने आया है, जिसने इंस्टाग्राम पर सोनिया नाम से दोस्ती की। लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह जाल में फंस गई।

होटल में बुलाकर दिया नशा, फिर किया दुष्कर्म और ब्लैकमेल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  मामला ऐसा है कि आरोपी ने महिला को कानपुर के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। जब महिला होटल पहुंची, तभी आरोपी सुफियान आया और कहने लगा कि सोनिया उसकी बहन है। इसके बाद उसने महिला को नशीला पदार्थ पिलाया और उसे कमरे में ले जाकर रेप किया। महिला जब होश में आई तो आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाकर धमकाया और धीरे-धीरे उससे डेढ़ लाख रुपए भी वसूल लिए। इसके बाद भी आरोपी बार-बार फोन करके महिला से पैसे मांगता रहा।

पति को हुआ शक, वीडियो भेजते ही टूटने लगा परिवार
बताया जा रहा है कि बार-बार फोन आने से महिला के पति को शक हुआ और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। महिला डर के कारण कुछ नहीं बता पा रही थी। जब महिला ने पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी सुफियान ने उसके पति को अश्लील वीडियो भेज दी। इससे उसके परिवार में तनाव बढ़ गया और पति ने तलाक का एफिडेविट बनवा लिया। परिवार टूटते देख महिला ने हिम्मत दिखाई और पुलिस से संपर्क किया। एडीसीपी ईस्ट के निर्देश पर कलेक्टरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी गिरफ्तार, ‘सोनिया’ की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने एक आरोपी सुफियान को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि सुफियान लखनऊ का कुख्यात अपराधी है और उसके ऊपर कुल 8 केस दर्ज हैं। साथ ही, पुलिस अभी उस महिला की तलाश कर रही है, जिसने सोनिया नाम से दोस्ती की थी।

About SaniyaFTP

Check Also

“देवरिया मेडिकल कॉलेज बना मौत का गढ़: पानी की टंकी में सड़ी लाश, मरीज पीते रहे जहर!”

  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *