Breaking News

“हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम की तैयारी एवं सदस्यता अभियान के निमित्त बैठक

 

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के बैनर तले आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल का सर्व प्रथम भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र की अध्यक्षता में बहराइच में सम्पन्न हुई।महासंघ की जिला कार्य समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं विकास खंड के प्रमुख पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम दिनांक 1 सितंबर 2025 को जनपद के अधिकतम विद्यालयों में आयोजित किए जाने हेतु तैयारी की योजना रचना के संबंध में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलमणि शुक्ल के द्वारा द्वीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में और उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक विद्यालयों में “हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो इस हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव व दिशानिर्देश उपस्थित समस्त कर्मचारियों को दिए। वही जिला महामन्त्री उमेश चंद्र त्रिपाठी एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष-पंकज कुमार वर्मा ने गागर में सागर भरते हुए हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पर अपना पाथेय प्रदान किया।हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के बहराइच जिला संयोजक सगीर अन्सारी ने प्रान्तीय निर्देशो को उपस्थित पदाधिकारियों से साझा किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलमणि शुक्ला का उपस्थित सभी पदाधिकारी के द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया प्रदेश कोषाध्यक्ष के द्वारा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की रसीद काटकर सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरूआत की गई, अपने उद्बोधन में उन्होंने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान, सदस्यता अभियान पर विधिवत प्रकाश डाला तथा शिक्षक समस्याओं पर पदाधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर सभी जिला पदाधिकारी व विकास खंड के पदाधिकारी सहित सगीर अंसारी जिला संयोजक,विनोद कुमार त्रिपाठी जिला सहसंयोजक,रूपाली शरण श्रीवास्तव जिला सहसंयोजक,सजल मिश्रा, विनोद गिरि, अनीश चौधरी, मो0नफीस,प्रेम अवस्थी, डीडी पटेल, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थिति रहे।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *