फतेहपुर/चौडगरा:-फतेहपुर के मलवा विकास खण्ड के चौडागरा मे पूर्वीन माता सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दशरथ सिंह परिहार ने बीड़ा उठाई आज शाम के समय पहलगाम में हुए हादसे के प्रति लोगों में इतना आक्रोश है की जगह-जगह उन आतंकवादियों के पुतले फूके जा रहे हैं ऐसा ही एक नजर फतेहपुर के चौडगरा क्षेत्र में चौराहे पर जो कि इलाहाबाद बांदा और कानपुर के मार्ग का एक चौराहा है यहां पर सभी क्षेत्रिय लोगो और व्यापारियों ने चौराहे पर मिलकर उन आतंकवादियों के नाम पुतला फूंका जो देश में इतना बड़ा दुख देकर चले गए हैं हमारे आसपास के क्षेत्र के शुभम दुबे जो कानपुर महाराजपुर से संबंध रखते हैं नई-नई शादी हुई थी और उनकी पत्नी के सामने ही माथे पर सटा कर गोली मारने का जो भाव आतंकवादी का देखने को मिला है बड़ी मरममता के साथ आतंकवादियों ने हमारे उस भाई को मार दिया और ऐसे में हमारे संवेदनाएं उसे परिवार एवम देश के सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने घर के चिरागों को खोया हैँ! भारत सरकार से यह अपील है कि कठोर से कठोर प्रथम दृश्य के साथ इस पर कार्यवाही की जाए और देश को आतंकवाद से बिल्कुल मुक्त करने के लिए जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है इसको बहुत ही सख्त कदम उठाने चाहिए! इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष युद्धपाल सिंह गौतम,पंकज शर्मा,विकास सिंह उर्फ़ सोला परिहार रिंकू सिंह परिहार,मुन्ना सिंह परिहार सोनू पाण्डेय,सतीश सिंह चौहान,जवाहर तिवारी,राहुल सिंह,अलोक गौड़,रामप्रकाश तिवारी,विनोद,अमन दुबे,शिवम् आदि लोग रहे l