लंदन में शनिवार को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने ‘यूनाइट द किंगडम’ नाम की रैली निकाली. इसका नेतृत्व एंटी इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने किया. इमिग्रेशन विरोधी इस रैली को ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है. लंदन के व्हाइट हॉल के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प भी हुई, जिसमें 26 पुलिसवाले घायल हो गए, 4 की हालत गंभीर है.
यूनाइट द किंगडम मार्च के दौरान ही लंदन के व्हाइट हॉल में स्टैंड अप टू रेसिज्म नाम का प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें 5,000 लोग शामिल थे. पुलिस व्हाइट हॉल में जुटे 5 हजार प्रदर्शनकारियों को लाखों की भीड़ से अलग रखने की कोशिश कर रही थी, तभी झड़प हुई. कई पुलिसवालों के दांत-नाक टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं, हिंसा में शामिल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपद्रव में शामिल बाकी लोगों की भी पहचान कर रही है.