-12 वाहनों को किया निरुद्ध, 14वाहनों के किए चालान
बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0रीभा0 के निर्देशन पर एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं जिला खनन अधिकारी राज रंजन ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर कुर्शेजा से तिंदवारी के बीच 12 वाहनों को तिंदवारी थाना के अंतर्गत निरुद्ध किया वही 14 से अधिक वाहनों को विभिन्न अभियोग टैक्स, फिटनेस, बढ़ी हुई बाडी , यच यस आर पी प्लेट में चालान भी किया।
जिन 12 वाहनों को तिंदवारी थाना में निरूद्ध किया गया है उनके गाड़ी नम्बर निम्न हैं
BR 28 GB1102
BR 28 GB 1941
BR 28 GD2881
RJ O9 GD 4831
UP71 BT 2487
PB 11 CW 6277
UP 79 AT 6284
UP 71 BT6249
UP 33 BT 8074
BR 24 GD 0445
BR 28 GB 2514
UP 7I T 9153
एआरटीओ एवं खनन अधिकारी ने अवगत कराया की जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान निरंतर चलता रहेगा सभी वाहन चालकों से अपील है कि बिना फिटनेस,बीमा, टैक्स ,hrps प्लेट,मानक विहीन वाहनों का संचालन कदापि ना करें अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही के साथ-साथ वाहन सीज किया जा सकता है कृपया अवैध खनन/ओवरलोड संचालन न करें और उचित प्रपत्रों, मानक के साथ ही अपने वाहनों को संचालित करें।