शाहजहांपुर अल्हागंज: बुधवार को एसडीएम दुर्गेश यादव , नायब तहसीलदार सतेंद्र कटियार, अधिशासी अधिकारी शेलेश पाण्डेय एसओ ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। बाद में मुख्य बाजार होते हुए नगर पंचायत कार्यालय तक अतिक्रमण हटाया गया।
एसडीएम ने दुकान के आगे सरकारी जमीन पर टीन सेड तखत बांस बल्ली आदि को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर पंचायत कार्यालय मे जमा करा दिया। दुकानदारों को नाला के पीछे अपना सामान रखने की चेतावनी दी और फुटपाथ पर सिर्फ अस्थायी वाहन पार्किंग पैदल चलने वाले लोगों के लिए खाली रहेगा। अधिशासी अधिकारी ने कहा लगातार तीन दिन से अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए एलाउंस कराया जा रहा था। इसके बावजूद अतिक्रमण को नही हटाया गया इसलिए आज प्रशाशन ने स्वयं अतिक्रमण हटाया दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई तय है। इस दौरान मुख्य बाजार में ट्रक खड़ा मिला एसडीएम के आदेश पर उसका पुलिस ने चालान काट दिया सभी दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है।
किसी भी दुकान मालिक ने अपने आगे फुटपाथ पर दुकाने लगवाई तो सीधा दुकान मालिकों का चालान किया जाएगा। प्रशासन के साथ लेखपाल दुर्गेश मिश्रा कानूनगो सहित कर्मचारी मौजूद रहे। टीम के वापस जाने के अंधे घंटे बाद ही सब्जी विक्रेताओं ने फुटपाथ पर कर लिया कब्जा अब देखना होगा कल नगर पंचायत प्रशासन इन लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। वहीं एसडीएम ने ईओ शैलेश पांडेय को आदेशित किया फुटपाथ पर कब्जा जमाए सब्जी विक्रेताओं को किसी मैदान में दुकानें लगवाने की व्यवस्था की जाए।