आगामी त्यौहारों को लेकर थाना कोतवाली नगर व थाना बबेरु में की गई पीस कमेटी बैठक

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना कोतवाली नगर व थाना बबेरु पर की गयी शान्ति समिति बैठक । सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, रमजान, होली आदि पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी साथ ही सभी के सुझाव लिये गये । बैठक में सभी से आगामी त्यौहारो को शान्ति पूर्वक एवं परम्परागत तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी साथ ही किसी नई धार्मिक परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अफवाहों पर ध्यान ना दें । किसी भी प्रकार की समस्या/घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उपजिलाधिकारी सदर श्री अमित शुक्ला व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव प्रताप सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर पर व उपजिलाधिकारी बबेरु नमन मेहता क्षेत्राधिकारी बबेरु द्वारा थाना बबेरु पर क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गई ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *