Breaking News

23 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया पेश

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा 23 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनमें थाना गिरवां पुलिस द्वारा 09 वारंटी, थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 06 वारंटी, कोतवाली नगर द्वारा 03 वारंटी, थाना कालिंजर एवं चिल्ला पुलिस द्वारा 02-02 वारंटी एवं थाना नरैनी पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
थाना गिरवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. लालमन यादव पुत्र कमतू निवासी मनीपुर थाना गिरवां जनपद बांदा ।
2. रामऔतार उर्फ छोट भइया पुत्र रामेश्वर केवट निवासी मुराद पुर थाना गिरवां जनपद बांदा ।
3. पूरन प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद निवासी देवरार थाना गिरवां जनपद बांदा ।
4. बड़े भइया उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामकिलोर लोध निवासी मुरवा थाना गिरवां जनपद बांदा ।
5. बिन्दा विश्वकर्मा पुत्र शम्भू निवासी मकरी थाना गिरवां जनपद बांदा ।
6. मूलचन्द्र पुत्र रामेश्वर आरख निवासी जमरेही थाना गिरवां जनपद बांदा ।
7. विजय आरख पुत्र रामकिशोर निवासी बरसड़ा बुजुर्ग थाना गिरवां जनपद बांदा ।
8. चन्द्रपाल तिवारी पुत्र रामगोपाल निवासी जरर थाना गिरवां जनपद बांदा ।
9. छुट्टू पुत्र चुनवादी निवासी गिरवां थाना गिरवां जनपद बांदा ।

थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. स्वंयबर सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी बिलगांव थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।
2. मानसिंह पुत्र रामसिंह ठाकुर निवासी ग्राम उमरेहडा थाना बिसण्डा बांदा ।
3. प्रीतम सिंह पुत्र शिवबालक सिंह निवासी शिव थाना बिसण्डा बांदा ।
4. रामप्रताप उर्फ बिल्लू पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम शिव थाना बिसण्डा बांदा ।
5. पिल्ली उर्फ अली अहमद पुत्र सगीर खां निवासी ग्राम शिव थाना बिसण्डा बांदा ।
6. बसन्त सिंह पुत्र स्व0 फकीरे सिंह निवासी अजीतपारा थान बिसण्डा बांदा ।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. दिसम्बर पुत्र शिवरतन निषाद निवासी छावनी डेरा कनवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
2. नागेन्द्र अनाड़ी पुत्र अरविन्द निवासी खाईपार थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
3. अविनाश शुक्ला पुत्र सालीग राम निवासी बंगालीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।

थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. राजू पुत्र प्यारे निवासी तरहटी थाना कालिंजर जनपद बांदा ।
2. भगवानदास उर्फ बेटा लोध पुत्र लालमन लोध निवासी कालिंजर थाना कालिंजर जनपद बांदा ।

थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. अनुज पुत्र सुसरमा निवासी पलरा थाना चिल्ला जनपद बांदा ।
2. सुमित्रा पत्नि सुसरमा निवासी पलरा थाना चिल्ला जनपद बांदा ।

थाना नरैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. बबली पुत्र लालजी कोरी निवासी कल्हरा थाना नरैनी जनपद बांदा को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय किया गया पेश।

About NW-Editor

Check Also

गौशाला के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित

बांदा। आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के द्वारा लगातार जिले में संचालित स्थाई व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *