भारत-नेपाल बॉर्डर इन दिनों भारी विरोध और हिंसक प्रदर्शनों की वजह से सुर्खियों में है. नेपाल के कई इलाकों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके बाद हालात बिगड़ते (Nepal Gen-Z Protest )चले गए. इसका असर भारत और नेपाल दोनों ही देशों में देखा जा रहा है. यूपी के महाराजगंज जिले के सुनौली बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और आम लोगों की आवाजाही पर भी इसका असर पड़ा है.
दुल्हन के पिता ने बताया कि: इस तनाव और विरोध के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबको चौंका दिया. यहां एक दूल्हा अपनी बाइक पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दूल्हा कहता दिख रहा है कि “मैं हर हाल में अपनी दुल्हन को अपने घर लेकर जाऊंगा.” दुल्हन के घर पहुंचे बातचीत में दुल्हन के पिता ने बताया कि उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि बॉर्डर पर इस तरह की स्थिति बन जाएगी. उन्होंने कहा कि शादी के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. बारात के लिए सारे इंतजाम किए गए थे, लेकिन नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात बिगड़ गए और सारी तैयारियों पर पानी फिर गया.
मां ने कहा- बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहती: दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी के लिए खरीदे गए बहुत से सामान बेकार हो गए. यहां तक कि एक लंबे अरसे से जो व्यवस्थाएं की गई थीं, वह सब विरोध प्रदर्शनों और अव्यवस्था की वजह से बर्बाद हो गईं. दुल्हन की मां ने कहा कि वे अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहती थीं. इसके लिए काफी अरसे से इंतजाम किए गए थे, लेकिन जब शादी का दिन आया तो हालात ऐसे बन गए कि न बारात सही से पहुंच पाई और न ही शादी वैसी हो पाई जैसी उन्होंने सोची थी.
उन्होंने बताया कि उनके दामाद शाहनवाज ने साफ कहा कि वह दहेज का कोई सामान नहीं ले जाएंगे. वह सिर्फ अपनी दुल्हन को लेकर ही घर जाएंगे, चाहे बॉर्डर पर स्थिति कैसी भी क्यों न हो. वहीं, जब रिपोर्टिंग टीम घर पहुंची तो वहां रसोई बनाने के लिए रखे गए बहुत से बर्तन बाहर ही पड़े मिले, जिनका इस्तेमाल शादी के कार्यक्रम में होना था. लेकिन हालात बिगड़ने की वजह से इनका उपयोग नहीं हो सका और सारी मेहनत बेकार हो गई.