बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना गिरवां पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को अवैध सूखे गांजे के साथ स्योढ़ा केन नदी पुल(यू0पी0,एम0पी0 बार्डर) के पास से राकेश कुमार सोनी पुत्र जमुना प्रसाद सोनी निवासी ग्राम स्योढा थाना गिरवां जनपद बांदा को पकड़ा गया है
अभियुक्त के कब्जे से 1350 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में
1. वरि0उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र
2. उ0नि0 श्री कृष्णकुमार तिवारी
3. कां0 सोनपाल
4. कां0 प्रहलाद सिंह
5. कां0 आशीष कुमार शामिल रहे।