बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा 07 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनमें थाना कमासिन व गिरवां पुलिस द्वारा 02-02 वारंटी तथा थाना अतर्रा, चिल्ला एवं बदौसा पुलिस द्वारा 01-01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कमासिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. नन्दू पुत्र रामगुलाम निवासी अमलोखर थाना कमासिन जनपद बांदा ।
2. मनोज कुमार सोनी पुत्र सुन्दरलाल निवासी बेनामऊ थाना कमासिन जनपद बांदा ।
थाना गिरवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. कल्लू पुत्र रामसिंह निवासी पहाड़पुर थाना गिरवां जनपद बांदा ।
2. भरोसी उर्फ रामभरोसी पुत्र बहोरी निवासी महुआ थाना गिरवां जनपद बांदा ।
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. सुनील कुमार पुत्र हीरामन निवासी बिसण्डा रोड कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. प्रकाश सिंह उर्फ कल्लू पुत्र प्रदीप निवासी अतरहट थाना चिल्ला जनपद बांदा ।
*थाना बदौसा पुलिस द्वारा
1. भैरव पुत्र छोटा निवासी बनई गौतमपुर थाना बदौसा जनपद बांदा को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय किया पेश।
