बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहगंज पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि आज दिनांक 27.04.2025 को देर शाम थाना फतेहगंज पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान ग्राम बघेलाबारी तिराहे के पास से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे रज्जन गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी बघेलाबारी थाना फतेहगंज जनपद बांदा व प्रहलाद सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी रमजुपुर मजरा जबरापुर थाना फतेहगंज जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति रज्जन सिंह पटेल पुत्र विजयपाल सिंह निवासी बघेलाबारी थाना फतेहगंज जनपद बांदा मौका पाकर फरार हो गया । मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के दौरान 2710 रुपये एवं 52ताश के पत्ते बरामद हुए है ।