बांदा। थाना जीआरपी बाँदा अनु0 झाँसी )
थाना जीआरपी बांदा पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणों के आदेश/निर्देश के क्रम में गांजा तस्करों को पकडने के लिये अभियान चलाया जा रहा था जिसमें दिनांक 12.08.2025 को जीआरपी बांदा पुलिस द्वारा 04 शातिर गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 01 महिला भी शामिल है और थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 57/25 धारा 8/20 NDPS ACT. का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग झांसी श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनो/प्लेटफार्म में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी श्री शोहराब आलम के पर्यवेक्षण/मौजूदगी में मुझ प्रभारी निरीक्षक जीआरपी बांदा नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री मय हमराह उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, मु0आ0 राजू, मु0आ0 अभिषेक बाबू, का0 कामता सिंह, का0 अंकित यादव व म0का0 शाहिदा कौसर मय आरपीएफ पोस्ट बाँदा के उ0नि0 श्री विक्टर लाकरा व हे0का0 राजाराम यादव द्वारा दिनांक 12.08.2025 को 04 शातिर गांजा तस्करों/ अभियुक्तगणों 1.सिराजुद्दीन पुत्र सद्दिक अहमद निवासी हुसैनिया मुहल्ला कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र करीब 40 वर्ष 2. रूबी बानो पत्नी सिराजुद्दीन निवासी हुसैनिया मुहल्ला कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 37 वर्ष 3. आशीष त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम नहरा थाना सरधुआ जिला चित्रकूट उम्र करीब 21 वर्ष 4. सनी यादव पुत्र रामफल यादव निवासी ग्राम गुमानगंज थाना नरैनी जिला बांदा उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 21 अदद बण्डल पैकेटों में कुल 19.684 किग्रा0 गांजा नाजायज बरामद किया गया है । जिसका विवरण निम्नवत है –
अभियुक्तगणों के कब्जे से बैग बरामद हुये है और सभी लोग बैग के अन्दर पैकेट बनाकर गांजा रखे थे तथा क्रमशः अभियुक्त रूबी बानो के बैग से 6 पैकेट का कुल वजन 6.24 (किलोग्राम ) तथा दूसरे व्यक्ति सिराजुद्दीन उपरोक्त के कब्जे के बैग से 6 पैकेट से कुल वजन 6.218 (किलोग्राम ), तीसरे उपरोक्त व्यक्ति आशीष त्रिपाठी के बैग से 5 पैकेट से कुल वजन 3.086 (किलोग्राम ) तथा चौथे व्यक्ति सनी यादव के बैग से 4 पैकेट से कुल वजन 4.140 (किलोग्राम) गाँजा बरामद हुआ है । चारों बैगों से पकड़े गये कुल 21 पैकेटो में 19.684 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-57/25 धारा 8/20 NDPS ACT. पंजीकृत किया गया है तथा जिसकी विवेचना उ0नि0 गोविन्द सक्सेना को सुपुर्द की गयी है तथा मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणों को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. अभियुक्त सिराजुद्दीन पुत्र सद्दिक अहमद निवासी हुसैनिया मुहल्ला कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र करीब 40 वर्ष
2. अभियुक्ता वरूबी बानो पत्नी सिराजुद्दीन निवासी हुसैनिया मुहल्ला कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 37 वर्ष
3. अभियुक्त आशीष त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम नहरा थाना सरधुआ जिला चित्रकूट उम्र करीब 21 वर्ष
4. अभियुक्त सनी यादव पुत्र रामफल यादव निवासी ग्राम गुमानगंज थाना नरैनी जिला बांदा उम्र 27 वर्ष
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी का दिनाँक व स्थान-
गिरफ्तारी का दिनाँक 12.08.2025 स्थान – मालगोदाम के कर्वी एंड की तरफ रेलवे स्टेशन बांदा बहद क्षेत्र थाना जीआरपी बांदा
पंजीकृत/अनावरित अभियोग –
01. मु0अ0स0 57/25 धारा 20 NDPS ACT. थाना जीआरपी बांदा ।
बरामदगी का विवरण –
अभि0गणों के कब्जे से 21 अदद बण्डल/पैकेट से जिनका कुल वजन 19.684 किग्रा0 गांजा नाजायज रेलवे स्टेशन बांदा के मालगोदाम के कर्वी एंड की तरफ रे0स्टे0 बांदा बहद क्षेत्र थाना जीआरपी बांदा से बरामद हुआ है ।
अपराध करने का तारीका –
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अवैध मादक पदार्थों/गांजा के तस्कर है, जो छत्तीसगढ से उक्त गांजा खरीद कर ट्रेनो से यात्रा करके लाते है और फिर उन्हे छोटी छोटी पुडिया में बनाकर बेचते है ।
कुल याफ्ता – 2,10,000 /-
गिरफ्तार करने वाली टीम –
01. प्र0नि0 नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री
02. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह यादव
03.मु0आ0 राजू
04.मु0आ0 अभिषेक बाबू
05.का0 कामता सिंह
06.का0 अंकित यादव
07.म0का0 शाहिदा कौसर
(नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री)
प्रभारी निरीक्षक
थाना जीआरपी बाँदा
अनुभाग – झाँसी