ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा ग्राम विष्णुपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के पर्यवेक्षण में कल दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को थाना सैफई पुलिस द्वारा ग्राम विष्णुपुर में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों एवं मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीणों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति आने पर वे तुरंत पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 1090/181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में थाना पुलिस द्वारा उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया गया कि – “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान समाज की मजबूती का आधार है, अतः सभी लोग सतर्क रहें और मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।” ग्रामवासियों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।