Breaking News

बेटी की हत्या में बाप-दामाद की साजिश! बहन के खुलासे से उड़ा पुलिस का होश

आगरा : खेरागढ़ थाना क्षेत्र में पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को पीट-पीटकर मार डाला. हत्या के बाद ससुर-दामाद शव को बाइक पर लादकर गांव से दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिए. सुबह महिला का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पिता से पूछताछ की.

पिता ने बताया, बेटी कई दिनों से लापता है. बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ. सख्ती दिखाई तो जुर्म कबूल कर लिया. हत्या राजस्थान के धौलपुर जिले में होने की वजह से खेरागढ़ पुलिस ने मुकदमा ट्रांसफर कर दिया. धौलपुर पुलिस ने महिला की हत्या में उसके पिता, पति और देवर को गिरफ्तार किया है.

5 साल पहले हुई थी शादी : खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव भोपुर गांव में धौलपुर के बसई गांव की सुनीता (30) का शव मिला था. उसकी शादी बरबर में हुई थी. डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि सुनीता की शिनाख्त उसकी बहन पूजा ने की थी. पूजा ने पुलिस को बताया कि हम तीन बहनें हैं. तीनों बहनों की शादी 2010 में खेरागढ़ थाना के गांव बरबर में हुई थी.

पति के चचेरे भाई से करती थी प्यार : बहन सुनीता का पति पवन से बनती नहीं थी. पवन आए दिन सुनीता के साथ मारपीट करता था. जिसकी वजह से वह उसके साथ रहना नहीं चाहती थी. सुनीता पति पवन के चचेरे भाई विष्णु से प्यार करती थी और दोनों शादी करना चाहते थे. 29 मई को मैं सुनीता को मायके धौलपुर छोड़कर आई थी. सुनीता ने 30 मई की रात 11 बजे प्रेमी विष्णु को कॉल करके कहा था कि पिता और पति मुझे जान से मार देंगे. कैसे और कुछ भी करके मुझे बचा लो. इसके बाद सुनीता का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

मां ने बताई हत्या की बात : पूजा ने पुलिस को बताया, 31 मई को मैं मायके पहुंची. मां ने बताया कि पिता, पति पवन और देवर जल सिंह ने मिलकर रात में सुनीता की हत्या की और उसका शव कहीं फेंक आए हैं. इसपर एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने राजस्थान की धौलपुर पुलिस से संपर्क किया. जिस पर मुकदमा ट्रांसफर करके कोलारी थाना में पूजा की तहरीर पर पिता कोमल सिंह, पति पवन और देवर जल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

समाज में हो रही थी बदनामी : एसीपी इमरान अहमद ने बताया, कोमल सिंह ने तीनों बेटियों की शादी एक साथ तीन सगे भाइयों से की थी. बड़ी बेटी पूजा ने 5 साल पहले पति को तलाक दिया और दूसरी शादी कर ली. दूसरी बेटी सुनीता ने भी पति छोड़ दिया और पति के चचेरे भाई से शादी करना चाह रही थी. जिससे बदनामी हो रही थी.

सुनीता को पति ले जाना चाहता था : कोमल सिंह ने बताया, मैंने अपनी बेटी सुनीता को बहुत समझाया. उसे परिवार की बदनामी का वास्ता दिया. मगर, वो हमारी बात नहीं मान रही थी. सुनीता की इस हरकत से उसका पति पवन भी परेशान और गुस्से में था. क्योंकि, सात दिन पहले पवन की सुनीता से लड़ाई हुई थी. पवन सुनीता को जबरन अपने साथ ले जाना चाहता था. लेकिन वो जाने का तैयार नहीं थी.

कमरे में बंद करके पीट-पीटकर मार डाला था : शुक्रवार की रात मैंने, दामाद पवन और जल सिंह ने मिलकर सुनीता की पिटाई की. सुनीता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस पर खिड़की तोड़कर दरवाजा खोला और दूसरे कमरे में बंद करके पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई. सुनीता के गले, चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे. उसकी नाक और मुंह से खून भी निकल रहा था.

आरोपियों ने सुनीता की मां को दी थी धमकी : एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि आरोपी कोमल और पवन ने पूछताछ में बताया कि सुनीता की हत्या करके बाइक पर उसका शव रखकर ठिकाने लगाने के लिए खेरागढ़ थाना क्षेत्र में आए. यहां पर गांव भोपुर में सड़क किनारे खेतों के पास शव फेंककर भाग गए. इसके साथ ही आरोपियों ने सुनीता की मां को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा.

वारदात की रात प्रेमी भी पहुंचा था गांव : धौलपुर जिले के कोलारी थाना की नवाब बसई पुलिस चौकी पर शनिवार सुबह सुनीता की गुमशुदगी दर्ज करा दी. जिससे कोई भी उस पर शक नहीं करे. जब सुनीता का शव खेरागढ़ में मिलने की सूचना मिली तो पिता कोमल सिंह भी मौके पर पहुंचा. उसने पुलिस को गुमराह किया. पुलिस ने सुनीता के प्रेमी विष्णु से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनीता ने उसे कॉल किया था. मैं आगरा शहर में था. इसके बाद मैंने सुनीता के पिता को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने बात नहीं की. रात में ही मैं सुनीता के घर पहुंचा तो उसे किसी ने कुछ नहीं बताया.

About NW-Editor

Check Also

आगरा: बुजुर्ग को कार में बंद कर हाथ-पैर बांध कर, ताजमहल घूमने निकला परिवार, हालत हुई गंभीर

आगरा: महाराष्ट्र से आगरा में ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *