ग्राम पंचायत में पौधरोपण करते प्रधान रामराज व सचिव जितेन्द्र दोहरे।
फतेहपुर। बहुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत लदिगवां में ग्राम प्रधान रामराज व पंचायत सचिव जितेन्द्र दोहरे की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान व सचिव ने पौधरोपण किया और सभी को संरक्षण का संदेश दिया।
पौधरोपण करने के पश्चात प्रधान रामराज ने कहा कि वृक्षों के बिना धरती पर जीवन असंभव है। वृक्ष में जीवनरूपी आक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौध रोपित करना चाहिए। पौधरोपण करने से मात्र जिम्मेदारी नहीं पूरी होती। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधों का संरक्षण भी करें। उनके इस कार्य की ग्रामवासियों ने जमकर सराहना की। इस मौके पर पूर्व प्रधान भूप सिंह, रोजगार सेवक गोकर्ण प्रसाद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
