Breaking News

“PU धरना हिंसक हुआ: प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ा, किसान चंडीगढ़ में घुसे; हरियाणा पुलिस की बस खड़ी, डेढ़ किमी लंबा जाम”

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन से बवाल मचा हुआ है। मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर आने-जाने वाली सारी सड़कें जाम हैं। इस वजह से बच्चों को स्कूल से लाने वाले पेरेंट्स भी फंस गए हैं। स्टूडेंट्स ने पुलिस से धक्कामुक्की के बाद PGI के सामने गेट नंबर 1 को तोड़ दिया है। हालांकि उन्हें रोकने के लिए चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर गेट पर चढ़ीं लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इससे पहले स्टूडेंट्स इसी गेट को तोड़कर अंदर घुसे थे। जिस दौरान उनकी पुलिस से धक्कामुक्की हुई थी।

हालांकि अब 1 नंबर गेट पूरी तरह खोल दिया गया है। स्टूडेंट्स और प्रदर्शनकारी यहां से यूनिवर्सिटी के भीतर दाखिल हो गए हैं, जिनमें निहंग भी शामिल हैं। मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर फेज 6 में किसानों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए। अब वह चंडीगढ़ में PU की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की थी। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि मोहाली में हरियाणा पुलिस लगाई गई थी। धरनास्थल के पास हरियाणा पुलिस की बस खड़ी है। चंडीगढ़ में घुसने से रोकने जाने पर निहंग YPS चौक मोहाली की तरफ रवाना हो गए हैं। वहां जाम लगने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने उसे चारों तरफ से बंद कर दिया है। पूरे शहर में 12 जगह नाकाबंदी की गई है। चंडीगढ़-कजहेड़ी रोड पर डेढ़ किलोमीटर लगा जाम लगा है। उधर, पंजाबी सिंगर इंदरजीत निक्कू भी धरनास्थल पर पहुंचे हैं।

स्टूडेंट्स के प्रदर्शन से जुड़े PHOTOS….

पंजाब यूनिवर्सिटी में काफी संख्या में स्टूडेंट्स और किसान पहुंचे हैं।
पंजाब यूनिवर्सिटी में काफी संख्या में स्टूडेंट्स और किसान पहुंचे हैं।
यूनिवर्सिटी में घुसने की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
यूनिवर्सिटी में घुसने की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
PGI के सामने वाले 1 नंबर गेट को तोड़कर अंदर घुसते प्रदर्शनकारी।
PGI के सामने वाले 1 नंबर गेट को तोड़कर अंदर घुसते प्रदर्शनकारी।
यूनिवर्सिटी में घुसने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा।
यूनिवर्सिटी में घुसने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा।
चंडीगढ़ के बॉर्डर पर पहुंचे निहंग, जिनके हाथ में हथियार देख पुलिस ने रोक लिया।
चंडीगढ़ के बॉर्डर पर पहुंचे निहंग, जिनके हाथ में हथियार देख पुलिस ने रोक लिया।
पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र-छात्राओं को आईडी कार्ड दिखाने पर भी एंट्री नहीं दी जा रही।
पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र-छात्राओं को आईडी कार्ड दिखाने पर भी एंट्री नहीं दी जा रही।

पंजाब यूनिवर्सिटी वाल से जुड़े बड़े अपडेट्स…

  • रविवार रात भी किया था स्टूडेंट्स ने हंगामा : पुलिस के इंतजाम देख स्टूडेंट्स ने समर्थकों से अपील की कि पुलिस उन्हें जहां रोकें, वहीं बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दें। रविवार रात भी इसको लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। देर रात तक छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठे रहे।
  • यूनिवर्सिटी में दो दिन की छुट्‌टी की गई : स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी में आज (10 नवंबर) और कल, 2 दिन की छुट्‌टी कर दी गई है। स्टूडेंट्स की कॉल पर उनके समर्थन में किसान और कई राजनीतिक दल भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में सिर्फ उन्हीं को जाने की इजाजत है, जिनका कोई काम है। उसके लिए भी उनकी ID देखी जा रही है।
  • सीनेट और सिंडिकेट भंग करने से शुरू हुआ विवाद: यह विवाद पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग करने से शुरू हुआ। इससे स्टूडेंट्स भड़क उठे तो केंद्र सरकार ने यह नोटिफिकेशन वापस ले लिया था। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए 2 हजार मुलाजिम तैनात किए हैं।

About NW-Editor

Check Also

“बिहार चुनाव 2025: नीतीश-मोदी का विकास बनाम तेजस्वी-राहुल का MY समीकरण, दूसरे चरण का इतिहास क्या कहता है?”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार रविवार शाम थम गया है। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *